बीकानेर,पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र कुमार विश्नोई एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय भरतपुर श्रीमति वदिंता राणा आईपीएस के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण भरतपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस तथा मन थानाधिकारी हवासिंह मंगावा पु०नि० के मार्गदर्शन में महेन्द्रसिह एचसी मय जाप्ता द्वारा वाहन चोर रिंकू पुत्र साहबसिह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी दांदू पैंघोर थाना कुम्हेर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.12.2021 को चामुंडा माता मंदिर पैंघोर थाना कुम्हेर से मय मु0न0 610/21 धारा 379 आईपीसी के चोरी गये वाहन मोटरसाईकिल न० आरजे 05 जेएस 2827 के साथ गिरफतार किया जाकर मोटरसाईकिल को मुकदमा हाजा का माल मशरूका होने पर जब्त किया गया । मुलजिम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया क उक्त मोटरसाईकिल मुलजिम रिंकू ने दिनांक 20. 12.21 की सांय 6 बजे ग्राम वैलारा कलां कुम्हेर से चोरी की थी गिर० शुदा मुलजिम रिंकू से अनुसंधान जारी है ।
घटना का विवरण:- दिनांक 22.12.21 को प्रार्थी गुरूदेव पुत्र मिठठन जाति जाट निवासी शेखपुर थाना बायाना द्वारा दर्ज करवाया गया कि दिनांक 20.02.2021 को समय 6 पीएम पर मेरी रिश्तेदारी ग्राम वैलारा कलां से मेरी एमसी आरजे 05 जेएस 2827 को जो ग्राम वैलारा मे दुकान के सामने खड़ी थी कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया जिस पर मु0न0610 / 21 कायम कर अनुसंधान किया गया