Trending Now










बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव पेमासर में वर्मी कंपोस्ट एवं ऊन अपशिष्ट का गृह वाटिका में महत्व” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सीईओ जिला परिषद सोहन लाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। इस अवसर पर किसानों को किचन गार्डन हेतु सब्जियों की पौध, बीज, वर्मी कम्पोस्ट और ऊन अपशिष्ट के पैकेट भी वितरित किए गए।

सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने कार्यशाला में कहा कि किचन गार्डन की सब्जियां बाजार से हजार गुनी अच्छी है। पेमासर गांव के लोग ज्यादा से ज्यादा घरों में किचन गार्डन लगाएं और इसका फायदा लें। उन्होने कहा कि मैं खुद घर में कीचन गार्डन लगाऊंगा।उन्होने कहा कि गांव की 5-6 महिलाएं अगर समूह बना लें। राजीविका का स्टाफ यहां आकर एसएचजी ग्रुप बनाकर महिलाओं को लाभान्वित कर सकेगा। साथ ही महिलाओं को प्रोडक्ट बेचने में सहूलियत होगी।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि गोद लिए गए गांव पेमासर के विकास में कृषि विश्वविद्यालय कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। साथ ही कहा कि गांव की महिलाओं और बालिकाओं की मांग पर कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से जल्द ही गांव में सिलाई, कढ़ाई, डिजाइन, ब्यूटीशियन इत्यादि के कोर्स भी करवाए जाएंगे। कुलपति ने कहा कि गांव की महिलाएं हरियाली नाम से प्रोडक्ट बेचती हैं। स्वयं सहायता समूह के प्रोडेक्ट को कृषि विश्वविद्यालय के काउंटर पर भी बेचा जाएगा। अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट बाहर भी भेजा जाएगा।

इससे पूर्व अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि गांव के घरों में किचन गार्डन बनाए जाते हैं तो केमिकल मुक्त सब्जियां प्राप्त हो सकेंगी। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। डॉ एच.एल.देशवाल ने वर्मी कंपोस्ट एवंं ऊन अपशिष्ट का गृह वाटिका में महत्व विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आखिर में स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय अधिष्टाता डॉ विमला ढुकवाल, डॉ एस.आर.यादव, डॉ भूपेन्द्र सिंह शेखावत, केवीके बीकानेर प्रभारी डॉ दुर्गा सिंह, गांव के प्रभारी अधिकारी और एफआईएमटीटीसी इंचार्ज डॉ वाई.के.सिंह, डॉ राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ शीश पाल, डॉ मनमीत कौर समेत गांव की महिलाएं और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री केशव मेहरा ने किया।

Author