
बीकानेर,टाइगर ठेला यूनियन के अध्यक्ष मुरलीधर सर्वटे ने डागा बिल्डिंग के पास सब्जी फल मंडी के सभी स्ट्रीट वेंडर्स की बैठक हुई बैठक में सभी स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित हुए सरकार की गाइड लाईन में सब्जी फल विक्रेता स्ट्रीट वेंडर्स को छुट होने के बाद भी स्ट्रीट वेंडर्स अपनी इच्छा से कोरना की तीसरी लहर का पहला वीकेंड कर्फ्यू मे अपना प्रतिष्ठान बंद रखकर जन हित और जिला प्रशासन का संयोग करने का फैसला लिया गया है। (अध्यक्ष) मुरलीधर सर्वटे टाइगर ठेला यूनियन बीकानेर।