Trending Now




बीकानेर,नोखा,महावीर इंटरनेशनल बीकानेर जोन अधिवेशन तथा नोखा वीरा केंद्र स्थापना दिवस कार्यक्रम पारख भवन नोखा में जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज मरोठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व प्रार्थना से हुआ। बीकानेर जोन चेयरपर्सन सरोज मरोठी,अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन दिल्ली ने दीप प्रज्वलन किया।वीरा केंद्र चेयरपर्सन सुषमा बजाज ने स्वागत भाषण के द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया। वीरा उर्मिला तापड़िया, प्रीति बैद, जय श्री भूरा, कुसुम छाजेड़ आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महासचिव वीर अनिल जैन ने महावीर इंटरनेशनल की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 60 प्रकार के सेवा प्रकल्प समाज हित में संचालित किए जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल झंवर पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपने आदर्श वाक्य” सबको प्यार-सब की सेवा” के सिद्धांत पर कार्य करता है जिसमें सेवा के साथ-साथ समाज में समरसता का भाव भी पैदा होता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन आईपीएस ने कहा कि सामान्य गांव कस्बे से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक महावीर इंटरनेशनल के 300 केंद्रों के द्वारा समाज हित में सेवा के कार्य हो रहे हैं तथा प्रत्येक केंद्र अपने किसी न किसी प्रोजेक्ट के कारण अपने क्षेत्र में एक विशेष पहचान रखता है।जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज मरोठी ने बताया कि बीकानेर जोन के नोखा ,बीकानेर, गंगाशहर ,गंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, दियातरा, विजयनगर सहित 13 केंद्रों से लगभग 200 पदाधिकारी व सदस्य अधिवेशन में भाग ले रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 अनिल बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल की संगठनात्मक रचना के बारे में बताते हुए एमआईएफ सदस्यता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इससे प्रेरित होकर नोखा वीर केंद्र के चेयरमैन राजेंद्र सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष सुरेंद्र हीरावत, सचिव अनिल जैन तथा वीरा केंद्र संरक्षिका कमला मरोठी ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन के समक्ष एमआईएफ की सदस्यता ग्रहण की ।इस अधिवेशन में जोन सचिव एडवोकेट के.एल. बोथरा ने केंद्रों द्वारा गत वर्ष में किए गए सेवा कार्य गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण एवं मूल्यांकन प्रस्तुत किया तथा जोन स्तर पर सेवा कार्यों के अनुसार श्रेष्ठ केंद्रों की घोषणा की।उसी के अनुरूप जोन स्तर पर जोन चेयरपर्सन सरोज मरोठी, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन,अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अनिल जैन ने केंद्रों को सम्मानित किया। नोखा वीर केंद्र को स्थाई सेवा कार्य फिजियो थेरेपी व एंबुलेंस सेवा तथा कोरोना काल में स्थापित ऑक्सीजन बैंक संचालन के लिए सम्मान प्रदान किया नोखा वीरा केंद्र को कोराना समय में आपदा प्रबंधन कार्य के तहत कोरोना काल में की गई सेवाओं के लिए जोन स्तर पर सम्मानित किया। महिला एवं बाल कल्याण ‘वात्सल्य’ की अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीरा डॉ रश्मि सारस्वत,अंतर्राष्ट्रीय सचिव रीजन 5 वीरा चारू नाहटा ने भी विचार व्यक्त किए। स्थापना दिवस के अवसर पर वीरा केंद्र वीरा केंद्र की एडवोकेट रचना व्यास ने केंद्र की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वीरा केंद्र नोखा द्वारा सहयोगकर्ताओं एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल मेंबर वीर डॉक्टर एम.पी .तिवारी, वीर संजय बैद, वीर संतोष बांठिया, पूर्व जोन अध्यक्ष किशनलाल कांकरिया, बाबूलाल गोलछा, डॉक्टर एस एल सुराणा, ईश्वर चंद दूगङ, मांगीलाल संचेती, डॉक्टर सीताराम पंचारिया, आसकरण भट्टङ,शिवनारायण विशनोई, निर्मल कुमार भूरा, प्रिया राठी, पार्वती सोनी, सुंदर डागा, सीमा मिश्रा, दिव्या सोनी व नोखा वीरा केन्द्र की समस्त वीरा बहिनें तथा गणमान्य जन एवं जोन के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। शिवरतन सोनी, पुरुषोत्तम तापड़िया, रामेश्वर लाल छींपा, उमेश राठी,यूथ केन्द्र सचिव सुरेंद्र बुच्चा, अध्यक्ष गजेंद्र पारख आदि ने अधिवेशन की व्यवस्था में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन वीरा मंजू वैद्य ने किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम समापन पश्चात अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांतिलाल जैन तथा अंतरराष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने नोखा केंद्र का अवलोकन करते हुए केंद्र की गतिविधियों पर संतोष जाहिर किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Author