Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के जागरूक समाज सेवी मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आधीसदी बीत जाने के बाद भी बीकानेर के वीर शहीद भारत पाक युद्ध 1971 में मरणोपरांत वीर को भारत के तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति ने” वीरचक्र ” प्रदान किया था जिनके नाम से बीकानेर में आज तक प्रशासन ने अधिकृत चौराहा, सर्किल , तिराहा , बाग बगीचा ,कॉलोनी,सामुदायिक भवन आदि का नामकरण नहीं किया ।यहां तक एक कोना भी शहीद को नसीब नहीं हुवा
भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को एक शिष्टमंडल ने प्रस्तुत किया।
बड़ी विडम्बना 52 साल के बाद बीकानेर में कई शहीद यहां तक राज नेताओं के नाम से सर्किल चौराहे , तिराहे सर्किल बने हैं लेकिन शहीद की उपेक्षा की जा रही है ,18 नवंबर 2022 को तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व नगर निगम ने भी इंडस्ट्रीयल एरिया 5 न.रोड पर तिराहा स्वीकृत किया था वही ढाक के तीन पात अभी तक नही ।राष्ट्रपति से समेजा ने शहीद को उचित मान सम्मान दिए जाने का आग्रह किया है

Author