Trending Now


 

 

बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल एपेक्स अंतर्राष्ट्रीय संस्था के द्विवार्षिक चुनावों वर्ष 2025-27 में वीर अनिल जैन लगातार दूसरी टर्म के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीकानेर निवासी वीर संतोष बांठिया गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वीर नरेंद्र सुराणा अध्यक्ष, वीर चम्पालाल डागा, वीर बच्छराज कोठारी, वीर सुमति लाल बांठिया, वीर विनोद बांठिया, वीर अमित डागा द्वारा निर्वाचित हुए सदस्यों को हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

Author