Trending Now




बीकानेर के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के 10 वर्ष व अधिक आयु के बालक व बालिकाओं को वैदिक संस्कार और योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिव-शक्ति सदन, डागा मोहल्ले में आयोजित किया जाएगा । शिविर संयोजक आर के शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा और शिव-शक्ति परिवार के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर 25 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होगा । बालकों के लिये आवासीय व बालिकाओं के लिये गैर आवासीय शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को पंडित रविप्रकाश शर्मा के निर्देशन में वैदिक गतिविधियों का ज्ञान व अभ्यास करवाया जाएगा वहीं योगाचार्य सुभाष शर्मा द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियाओं के लाभ बताते हुए प्रशिक्षित किया जाएगा । इसके अलावा विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां, विशेष व्यक्तियों से परिचय व रूबरू करवाना, केंप फायर भी किया जाएगा । शिविर की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षणार्थी शनिवार शाम को रिपोर्ट करेंगे व रविवार से गतिविधियां प्रारंभ हो जाएगी । महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि शिविर के लिये जबरदस्त उत्साह है व पंजीकरण किया जा रहा है । गतिविधियां प्रातः 5.30 से प्रारंभ हो जाएगी जो रात 9 बजे तक संचालित होगी । शिविरार्थियों को आवास व्यवस्था शिव-शक्ति परिवार सूरत-बीकानेर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध होगी वहीं भोजन व प्रशिक्षण व्यय भामाशाहों द्वारा वहन किया गया । बैठक में महासचिव संजय शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक पुरूषोत्तम सेवक, मनोज शर्मा, पंडित रविप्रकाश शर्मा, हुकम चंद शर्मा, सतीश शर्मा, आर के शर्मा व धनश्याम शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

Author