
बीकानेर,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत देश में पहली बार बीकानेर में आयोजित हुई 200 किमी लंबी ‘वेदांता टूर डी थार’ अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग रेस का समापन समारोह रविवार देर शाम रायसर में आयोजित किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किए गए पुरस्कार वितरण समारोह में फीट इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मयंक श्रीवास्तव, डायरेक्टर नदीम अहमद डार, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गु्प्ता, लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के महंत विमर्शानंद, हल्दीराम ग्रुप के चेयरमैन मनोहर अग्रवाल, एलएलसी इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार, बीकाजी ग्रुप चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सिंगापुर के कानून मंत्री एडविन टोंग ने लाइव मैसेज दिया।
एलिट पुरूष वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ियों को किया सम्मानित
समारोह में एलिट कैटेगरी में आयोजित 100 किमी साइक्लिंग रेस में पुरुष वर्ग में टॉप 10 रहे खिलाड़ी क्रमश: साहिल कुमार, विश्वजीत सिंह, सचिन देसाई, मुकेश कुमार कस्वां, सूर्या थट्टू, वैंकप्पा केंगांलागुट्टी, अरशद फरीदी, चिराग सहगल, अदवैथ शंकर एसएस और कृष्णा नायाकोडी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
*एलिट महिला वर्ग में ये रहीं टॉप 10 खिलाड़ी*
एलिट कैटेगरी में ही आयोजित 100 किमी साइक्लिंग रेस के महिला वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ियों क्रमश: स्वास्ति सिंह, सौम्या अंतापुर, हर्षिता जाखड़, दानाम्मा, वैष्णवी गाभाने, सुहानी कुमारी, योगेश्वरी कदम, पारूल, आरती और कृष्णा चौधरी को पुरस्कृत किया गया।
*एमेच्योर 200 और 100 किमी में टॉप थ्री को किया सम्मानित*
एमेच्योर 200 किमी पुरूष वर्ग में टॉप थ्री अनूप कुमार, संजीव शर्मा व बजरंग गोदारा को सम्मानित किया गया। वहीं महिला वर्ग में टॉप टू अर्पिताकेतन पंडिया, रानी माहेश्वरी को पुरस्कृत किया गया। 100 किमी महिला वर्ग में टॉप थ्री क्रमश : बरनाली महेला, सिद्धी वाफेलकर और अनामिका वर्मा और पुरूष वर्ग में टॉप थ्री हर्ष पंवार, विनय गोस्वामी, मलय गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। वहीं 6-30 वर्ष वर्ग, 31-45 वर्ष और 45 वर्ष से ज्यादा वर्ग में भी 100 और 200 किमी में महिला एवं पुरूष वर्ग में टॉप थ्री को पुरस्कृत किया गया।
*कुल 27 लाख के पुरस्कार रहे दांव पर*
सीएफआई के वी.एन.सिंह ने बताया कि इस साइकिल रेस में कुल 27 लाख के पुरस्कार दांव पर थे। एलीट वर्ग में टॉप 10 पुरस्कार में क्रमश: सवा लाख, 90 हजार, 75 हजार, 60 हजार, 50 हजार, 40 हजार, 35 हजार, 30 हजार, 20 हजार, 15 हजार के पुरस्कार , वहीं एमेच्योर कैटेगरी में विभिन्न आयु वर्ग के पुरस्कारों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को क्रमश 75 हजार, 60 हजार और 50 हजार का पुरस्कार व ओवर ऑल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 40 हजार, 30 हजार और 25 हजार के पुरस्कार प्रदान किए गए।
*एलिट और एमेच्योर दो कैटेगरी में 100 और 200 किमी लंबी हुई साइकिल रेस*
सीएफआई के वी.एन.सिंह ने बताया कि यह साइक्लिंग रेस एलिट और एमेच्योर दो कैटेगरी में आयोजित हुई। एलिट कैटेगरी की साइकिल रेस 100 किमी और एमेच्योर 200 किमी आयोजित की गई।कार्यक्रम में लोक कलाकार मानसी सिंह पंवार में लोक नृत्य जी प्रस्तुति दी ।मंच संचालन सीएफआई के वी एन सिंह और किशोर सिंह ने किया ।












