Trending Now












बीकानेर,देशभर में सबसे ज्यादा महंगी मेडिकल एज्युकेशन देने वाले राजस्थान में अब एग्रीकल्चर स्टडी भी महंगी होती जा रही है। बीकानेर के स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तो गत वर्ष की तुलना में डबल फीस कर दी गई है। ऐसे में यहां के स्टूडेंट्स आंदोलन की राह पर हैं और अपने प्रोफेसर्स को भी खरी-खरी सुनाने में कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। कुलपति प्रोफेसर आर.पी. सिंह खुद धरना स्थल पर जाकर स्टूडेंट्स को समझाते हुए इमोशनल हो गए लेकिन धरने से उठने के लिए छात्र तैयार नहीं हुए।

पिछले कुछ दिन से यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर ही स्टूडेंट्स आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार डबल फीस कर दी गई है। सामान्य एग्रीकल्चर कोर्स की फीस जहां एक लाख तीस हजार रुपए कर दी गई है, वहीं पोस्ट ग्रेजुएट व विद्या वाचस्पति कोर्सेज की फीस तो एक लाख नब्बे हजार रुपए तक कर दी गई है।

ऐसे में स्टूडेंट्स को इस साल एडमिशन लेना ही मुश्किल हो रहा है। आरोप है कि सिर्फ पैसे वाले किसानों के बेटे ही अब एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर सकेंगे। सामान्य सीट्स को भी पेमेंट सीट्स में बदला गया है। ऐसे में होनहार स्टूडेंट्स के बजाय धनवान स्टूडेंट्स को एडमिशन का अवसर मिलेगा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि पहले भी फीस में बढ़ोतरी होती रही है। मांग की जा रही है कि सामान्य सीट्स को पेमेंट सीट में नहीं बदला जाए।

शुक्रवार को जब वीसी प्रोफेसर आर.पी. सिंह खुद छात्रों को समझाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे तो धरना खत्म करने की बात करते करते इमोशनल हो गए। लगभग रोने जैसे हालात बनने के बाद छात्रों ने कहा सर इमेाशनल मत करिए। हम धरने से उठने वाले नहीं हैं। इसके बाद वीसी वहां से चले गए और स्टूडेंट्स का विरोध अब तक चल रहा है।

Author