












बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी जिला बीकानेर देहात द्वारा विकसित भारत गारंटी फोर रोजगार, आजीविका मिशन (ग्रामीण) के सम्बन्ध में जिला स्तरीय प्रेस वार्ता स्थानीय संभाग कार्यालय करणी नगर, बीकानेर में आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल बिश्नोई (पूर्व विधायक नोखा) सहित देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड चैयरमेन रामगोपाल सुथार, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचन्द सारस्वत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर लाल जांगीड़, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण, रामेश्वर पारीक एवम् अभियान के जिला संयोजक डॉ.अशोक भाटी व दिलीप सिंह आड़सर शामिल हुए।
प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल बिश्नोई ने वीबी-जी राम जी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। माननीय मोदी जी ने पूर्ववर्ती ग्रामीण रोजगारोन्मुखी योजनाओं में समयानुकूल सुधार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के संरचनात्मक विकास हेतु वीबी-जी राम जी को लाये हैं जो कि पूर्ववर्ती 100 दिन के रोजगार से बढ़ा कर 125 दिन का रोजगार का प्रावधान धारण किये हुए हैं। वीबी-जी राम जी में रोजगार के दिनों में वृद्धि के अलावा फसल बिजाई एवम् फसल कटाई के समय 60 दिन के अवकाश का प्रावधान भी कृषि तन्त्र को और अधिक विकसित करेगा। योजना में 155 हजार करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
बिहारी लाल बिश्नोई ने केन्द्र, राज्य के व्यय अनुपात 75:25 के बारे में जानकारी देते हुए
2.
बिहारी लाल बिश्नोई ने यूपीए 1 व 2 एवम् एनडीए 1 व 2 सरकार का ग्रामीण विकास में व्यय का तुलनात्मक ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि
यूपीए सरकार के 10 साल के कालखण्ड में 1660 करोड़ मानव श्रम दिवस सृजित हुए थे, जबकि एनडीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 3210 करोड़ मानव श्रम दिवस सृजित हुए हैं।
यूपीए सरकार के 10 साल के कालखण्ड में केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय निधि जो कि 213320.32 करोड़ रूपये थी वो एनडीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल में बढ़ कर 853810.91 करोड़ रूपये हुई है।
पहले नरेगा और मनरेगा में 17.67 प्रतिशत व्यक्तिगत परिसम्पत्तियां निर्माण हुई थी जबकि एनडीए के कार्यकाल में 62.95 प्रतिशत से अधिक व्यक्तिगत परिसम्पत्तियों का निर्माण ग्रामीण विकास के तहत हुआ है।
यूपीए सरकार में आधार सीडिंग केवल 76 लाख तक सीमित था एवम् पारदर्शिता में कमी थी, जबकि एनडीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 12.12 करोड़ तक आधार सीडिंग सम्पन्न हो चुका है।
प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने वर्तमान योजना को ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों के हित में अधिक कारगार, पारदर्शी एवम् आजीविका उन्मुखी योजना बताते हुए जन-जन तक प्रचार-प्रसार का आह्वान किया।
प्रेस वार्ता को श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत व कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भी सम्बोधित किया।
अभियान के जिला संयोजक डॉ. अशोक भाटी ने वीबी जी राम जी जन जागरण अभियान के तहत आगामी 21.01.2026 को जिला कार्यशाला तथा 22 से 28 जनवरी 2026 तक जिला सम्मेलन करने एवम् मण्डल स्तर पर व्यापक जन जागरण अभियान के क्रम में शक्ति केन्द्रों तक नरेगा श्रमिकों से संवाद करने की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी।
