Trending Now












बीकानेर, बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने बताया कि प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम पर होगा। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री दिव्या तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ मनीष ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे जिला स्तरीय समारोह जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के मुख्य आतिथ्य में होगा। वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होने वाले इस कार्यक्रम में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के दो-दो बीएलओ, एक-एक मतदाता प्रहरी, वोटर मित्र, चुनाव कार्मिक तथा ईएलसी सहित कुल 42 कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं विशेष श्रेणी में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नोखा स्वाति गुप्ता, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मदन सिंह यादव, मास्टर ट्रेनर राधा किसन सोनी, यशबंसी माथुर, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) अनिरूद्ध देव पांडेय तथा ईएलसी प्रभारी कॉलेज मैना निर्वाण को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्चुअल माध्यम पर होने वाले इस कार्यक्रम से सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय से कार्मिक भागीदारी निभाएंगे।

Author