बीकानेर, विप्र सेना टीम बीकानेर द्वारा विप्र सेना संगठन के तीसरे स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि सुबह गायों को हरा चारा गुड़ खिलाकर गौ सेवा कर गरीब असहाय बच्चों को भंयकर गर्मी में छाछ का वितरण किया गया शाम को गोगागेट स्थिति सारस्वत ब्राह्मण समाज के छात्रावास में सामुहिक सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें नवदीप बीकानेरी एण्ड पार्टी ने विभिन्न भजनों के साथ भक्तिमय हनुमानजी की झांकी सजाई कर सामुहिक महाआरती का आयोजन कर कार्यक्रम में पधारे सभी विप्र सैनिकों व ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों ने सामुहिक महाप्रसादी ली इस दौरान संभाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय, संभाग प्रभारी पवन सारस्वत,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़,जैना महाराज,बीकानेर जिलाध्यक्ष इन्द्रकुमार जाजडा़, युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत के साथ कई पदाधिकारी व ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे जिसमें मोहनलाल जाजडा़, रामेश्वर पाणेचा, शिवदयाल बच्छ,लक्ष्मण उपाध्याय, मेघासर सरपंच आसकरण उपाध्याय,श्यामलाल पंचारिया,पार्षद रामदयाल पंचारिया, आदि मौजूद रहे
इस दौरान संभाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय ने बताया कि विप्र सेना की स्थापना पंडित सुनील तिवाङी ने 19 जुलाई 2020 को की विप्र सेना संगठन प्रमुख सुनील तिवाङी और संगठन ने कोरोना काल मे सर्व समाज के लाखो लोगो को मुफ्त भोजन और फ्री चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई थी और हास्पिटल मे एम्बुलेंस डोनेट , ब्लड कैंप लगाना , समाज के बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध करवाना हो ,पंडित पुजारियो के लिए आदोलन करना ,और उन्हे सामाजिक सहायता राशि उपलब्ध करवाना , गरीब बच्चियो की शादी करवाना हो ,सहित असंख्य आदोलन करना और ब्राह्मण परिवार को न्याय दिलाने के लिए विप्र सेना संगठन हमेशा अग्रसर रहती है
विप्र सेना संगठन के संभाग प्रभारी पवन सारस्वत ने बताया कि विप्र सेना तीन साल मे सात राज्य 176 जिलो मे 20 लाख से ज्यादा सदस्य बना चुकी है और चुनावी वर्ष मे 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन कर ब्राह्मण समाज को राजनीति मे ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की सभी पार्टीयो से मांग कर चुकी है वही भाजपा ने 19 मार्च ब्राह्मण महापंचायत के बाद चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर ब्राह्मण समाज को अपनी ओर रूझान करवाने के प्रयास किए है दुसरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस महापंचायत के तुरंत बाद ब्राह्मण समाज के लिए अलग से संस्कृत गुरूकुल स्वीकृत कर ब्राह्मण समाज को खुश करने के प्रयास किए है प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा ने बताया कि जल्द ही बीकानेर में विप्र सेना का कार्यालय खोला जाएगा इस दौरान बड़े बड़े नेताओं ने विप्र सेना स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं साझा की
विप्र सेना के स्थापना दिवस पर बधाईया देने वालो मे प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , पुर्व राज्य सभा सासंद नारायण लाल पंचारिया , बीकानेर महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित, पुर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा डाक्टर सतीश पुनिया , हिमांशु शर्मा , ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा चंपालाल गैदर , सहित कई राजनीतिक हस्तियो ने शुभकामनाए संदेश साझा किए है