Trending Now
बीकानेर,पूर्व मंत्री व किसान नेता श्री भीमसेन चौधरी के 102 वें जन्म दिवस पर 5 जनवरी सोमवार को जिले में विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे. भीमसेन चौधरी स्मारक समिति के अर्जुन राम कुकणा ने बताया कि जन नेता भीमसेन चौधरी के 102 वें जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित भीमसेन चौधरी सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ होगी. बीकानेर शहर में स्थित भीमसेन चौधरी सर्किल स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर 5 जनवरी को सुबह 9:15 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा. पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद लूणकरणसर उपखंड मुख्यालय स्थित भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में सुबह 11:30 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है. छात्रावास में भीमसेन चौधरी के प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद यहां तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित होगा. इसके पश्चात संकल्प नाट्य समिति बीकानेर एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर की ओर से  सोमवार, 5 जनवरी की रात्रि 8:00 बजे बीकानेर शहर में  भीमसेन चौधरी सर्किल पर आतिशबाजी का आयोजन भी रखा गया है. बीकानेर में लूणकरणसर के अलावा जिले के खाजूवाला, छतरगढ़  सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगह भीमसेन चौधरी के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Author