बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्य समयबद्ध करवाए जाएं। इन कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। कलाल गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोगागेट से उदयरामसर फांटा, रणजीतपुरा से ओसियां, झझू चौराहा से दासूड़ी होते हुए हाडलां सड़क निर्माण कार्य की प्रगति जानी और कहा कि ऐसे सभी बड़े कार्यों का नियमित रिव्यू किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणा की क्रियान्विति सर्वोच्च प्राथमिकता से की जाए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियें को जिले के सभी टोल नाकों से संबंधित डेटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में की गई घोषणाओं की निविदा जारी कर दी गई है। इस दौरान आरएसआरडीसी तथा आरयूआईडीपी के कार्यों की समीक्षा की।
—–