Trending Now




बीकानेर, श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में मासक्षमण (30 दिवस उपवास) तप करने वाली मनीषा कोचर का अभिनंदन संघ अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया, विजय कुमार कोचर व शांतिलाल सेठिया द्वारा किया गया। चातुर्मासिक आयोजन के मुख्य लाभार्थी मूलचंद पुष्पा देवी सुरेन्द्र-कुसुम जैन बद्धाणी परिवार द्वारा भी तपस्वी मनीषा कोचर का बहुमान किया गया। जितेन्द्र कोचर ने बताया कि पूरे एक माह केवल गर्म पानी पर रहकर तप करने वाली मनीषा कोचर का वरघोड़ा सुबह कोचरों के चौक से निकाला गया। इस दौरान तपस्वी मनीषा ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन के बाद साध्वीवृंदों से भी शुभाशीष लिया। गौरतलब है कि तपस्वी मनीषा कोचर उपेन्द्र कोचर की धर्मपत्नी व भजन गायक मगन कोचर की पुत्रवधू हैं। मनीषा कोचर ने आज मासक्षमण तप का पारणा किया। साध्वी सौम्यप्रभा के निर्देशानुसार पर्यूषण पर्व से पूर्व रविवार से मंदिरों में शुद्धि अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान में कोचर फ्रेंड्स क्लब, सामाजिक बन्धुओं एवं विशेष रूप से बच्चों व महिलाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। रविवार को पंच मंदिर में सफाई करके शुद्धि अभियान का शुभारम्भ किया गया। आज की श्रीफल प्रभावना रिखबदास लालचंद कोचर परिवार द्वारा की गई। सोमवार को गौतम लब्धि कलश लाभार्थी परिवार शांतिलाल सेठिया के यहां शोभायात्रा के साथ ले जाया जाएगा।

Author