Trending Now












बीकानेर,श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नोखा में आयोजित वनशाला शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।वनशाला शिविर के शिविराधिपति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार दड़िया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नोखा थे तथा डॉ. संजू श्रीमाली, विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय, बीकानेर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान, नोखा के अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद बैद एवं संस्थान निदेशक प्रोफेसर एम.एल.मांडोत ने अतिथियों को शॉल,श्रीफल, बहुमान पट्टिका एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया वनशाला शिविर के प्रतिवेदन का वाचन महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता तरुण चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती उषा जोशी ने किया। शिविर प्रभारी भवानी सिंह पंवार ने बताया कि कक्ष साज सज्जा प्रतियोगिता में पंजाबी समूह प्रथम, हरियाणवी एवं गुजराती समूह संयुक्त रूप से द्वितीय तथा राजस्थानी समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में व्यंजन प्रतियोगिता में राजस्थानी समूह प्रथम, पंजाबी समूह द्वितीय एवं हरियाणवी समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा व्याख्याता अंजू ने बताया कि सभी विजयी समूह एवं प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आभार संस्थान निदेशक प्रोफेसर एम.एल.मांडोत ने ज्ञापित किया।

Author