Trending Now


बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर के शिक्षा संकाय के क्रियात्मक कार्य के अंतर्गत श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नोखा में आयोजित सप्त दिवसीय वनशाला शिविर के अंतिम दिन म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई जिसमें साउथ इंडियन ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें वंदना दीक्षित विजेता रही। मेहंदी प्रतियोगिता में राजेश्वरी चांडक प्रथम स्थान, आरती भाटी द्वितीय स्थान और सुमन छीपा तृतीय स्थान पर रही। अर्जुना मेघवाल और कंचन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी जिसमें साउथ इंडियन ग्रुप और राजस्थानी ग्रुप ने मिलकर भाग लिया। निर्णायक सदस्यों में श्रीमती चन्द्रकला सोलंकी, तरुण चौधरी, जय किशन सारस्वत, सुमन इंदलिया और ज्योति पंचारिया रहे।

Author