Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,ऑकलैंड,न्यूजीलैंड, सम्पत सारस्वत बामनवाली, ईको भारत के संस्थापक और सीईओ, ने न्यूजीलैंड के प्रतिष्ठित स्काई टॉवर से “वंदे मातरम्” गाकर भारत के राष्ट्रीय गीत के 150वें वर्ष का जश्न मनाया। यह आयोजन भारत सरकार द्वारा देशभर में मनाए जा रहे वंदे मातरम् के 150वें उत्सव का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं। वहीं पीयूष गोयल ने वंदे मातरम रोटोरया में हजारों की संख्या में गाकर उत्सव मनाया ।

वंदे मातरम्: भारत की आत्मा
– वंदे मातरम् की रचना बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 1875 में की थी।
– 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने पहली बार इसे गाया।
– यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
– 7 नवंबर 2025 को देशभर में इसके 150वें वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी ने “मन की बात” में लोगों से सुझाव मांगे हैं।

सम्पत सारस्वत बामनवाली की पहल
– स्काई टॉवर पर हजारों लोगों के साथ “वंदे मातरम्” गाकर भारत की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दिया।
– वर्तमान में ऑकलैंड में भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता के चौथे दौर में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
– सम्पत सारस्वत बामनवाली सामाजिक कार्य, सड़क सुरक्षा और हिंदी साहित्य में सक्रिय योगदान के लिए जाने जाते हैं।

वंदे मातरम् उत्सव का महत्व
– पीएम मोदी ने कहा, “वंदे मातरम् हमारी देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का शाश्वत प्रतीक है।”
– राजस्थान में 50 हजार लोग एक साथ वंदे मातरम् गाएंगे।
– देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन हो रहा है।

सम्पत सारस्वत बामनवाली की पहचान
– ईको भारत के संस्थापक, विश्व हिंदी परिषद के राजस्थान प्रभारी, और सैल्यूट तिरंगा के गुजरात प्रभारी।
– वाग्धारा सम्मान-2023 और कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित।
– सड़क सुरक्षा और सामाजिक कार्य में सक्रिय योगदान।

यह आयोजन भारत और न्यूजीलैंड के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सम्पत सारस्वत बामनवाली की इस पहल ने वंदे मातरम् की भावना को वैश्विक मंच पर पहुंचाया है ।

Author