Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 7 से 15 नवंबर तक जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव तथा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं अभियान के संभाग प्रभारी श्री महावीर रांका वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े।

जिला कलक्टर वृष्णि ने बताया कि ‘वंदे मातरम@150’ के तहत 7 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। वहीं 15 नवंबर तक होने वाले सभी कार्यक्रमों का निर्धारण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को प्रातः 7.30 बजे प्रभात फेरी, रन और साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसकी शुरूआत जूनागढ़ के आगे से होगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, पुलिस के जवान, साइकिल धावक सहित स्कूल-काॅलेज विद्यार्थी भाग लेंगे। इस दौरान शहरी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा।

इसके बाद प्रातः 8.30 बजे से रवीन्द्र रंगमंच पर जिला स्तरीय समारोह होगा। इसमें राष्ट्र गीत का सामूहिक गायन होगा। साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन सायं 5 बजे आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में बीएसएफ और केन्द्रीय जेल के बैंड देशभक्ति के गीतों पर सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरेंगे। इस दौरान उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया जाएगा।

पंद्रह नवंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने बताया कि ‘वंदे मातरम@150’ के तहत 10 से 15 नवंबर तक ‘वंदे मातरम@150 और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम होंगे। इसके तहत 10 नवंबर को नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों में, 11 नवंबर को नगरीय निकायों में, 12 नवंबर को पंचायती राज संस्थाओं में, 13 नवंबर को स्कूलों, छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में, 14 नवंबर को सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में तथा 15 नवंबर को सभी अस्पतालों और पुलिस थानों में यह कार्यक्रम होंगे।

विद्यालयों में 7 से होगा वंदे मातरम का सामूहिक वाचन
जिला कलक्टर ने बताया कि ‘वंदे मातरम@150’ की शुरूआत (7 नवंबर) से लेकर संविधान दिवस (26 नवंबर) तक सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वंदे मातरम का सामूहिक वाचन किया जाएगा। अभियान के दौरान चित्रकला, निबंध लेखन और रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी। सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘वंदे मातरम@150’ के सम्पूर्ण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव नोडल अधिकारी होंगे।

Author