Trending Now












बीकानेर,बीकानेर की गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए शनिवार को वाल्मिकी समाज की ओर से संजोग भवन में रोजा इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम रखा गया।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओम प्रकाश लोहिया और कामराज गोयल की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला बतौर अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा रमजान के महीने में एक तरफ इबादत हो रही है, तो दूसरी तरफ शारीरिक व्यायाम भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुबारक महीने में मुस्लिम भाई गरीब, यतीम, कमजोर और जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं। यह सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बाल्मिकी समाज द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि आपसी प्रेम की इसी भावना के लिए बीकानेर पूरी दुनिया में विशेष पहचान रखता है।
इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा भी विचार व्यक्त किए।
ओम प्रकाश लोहिया ने कहा रमजान का पवित्र महीना हमें एक-दूसरे की मदद करने की प्रेरणा देता है। साथ ही आपसी भाईचारे का पैगाम भी देता है ।
कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, यशपाल गहलोत, साजिद सुलेमानी,हाजी जियाउर रहमान आरिफ, साजिद सुलेमानी, हाजी मोहम्मद सलीम सोढा, अनिल कल्ला, सुमित कोचर, जाकिर नागौरी, एन डी कादरी, नंदलाल जावा, मुजाहिद कुरैशी, शिवलाल तेजी, अनवर अजमेरी, हुकमचंद जावा, महबूब रंगरेज, अमजद अब्बासी, सुरेश चांवरिया, एडवोकेट मोहम्मद असलम, शमशाद अली, अब्दुल वाहिद समसुद्दीन , अकरम नागोरी, अता हुसैन क़ादरी, यकुनू दीन, ताहीर हसन, प्रफुल हटीला, शकील स्टार, वाहीद, मोहम्मद अली खिलजी, फूसाराम, नवनीत कौर, फईम कुरेशी, भरत चागरा , राकी द्रविड़, ज्ञान प्रकाश पंडित, सुखदेव जावा और साजन जावा आदि मौजूद रहे।

Author