Trending Now










बीकानेर,साहित्यिक सांस्कृतिक नवोन्मेष हेतु संकल्पित संस्थान वैखरी द्वारा द्वितीय गोवर्धन लाल चौमाल स्मृति अखिल भारतीय कहानी पुरस्कार एवं प्रथम सुमित्रा देवी स्मृति लोककला सम्मान 25 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे रानी बाजार, बीकानेर स्थित होटल राजमहल में आयोजित किया जाएगा।

संस्था की सचिव इंजी.आशा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता के विजेता कहानीकारों को पुरस्कृत जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष डॉ.विवेकानंद चौमाल ने बताया कि समारोह में इसी वर्ष आरंभ किया गया सुमित्रा देवी स्मृति लोककला सम्मान,सुप्रसिद्ध लोक कलाकार एवं भजन गायिका बेगम बतूल दिया जाएगा।

Author