Trending Now

आज कोरोना महामारी जिस तरह से फैल रही है उससे खुद को व अपने आस-पास सभी की जान बचाने के लिए वैक्सीन ही संजीवनी बूटी है।
आज जयपुर के DHP जवाहर नगर में शराबबंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवाई है।
जवाहर नगर DHP की डॉ. सतजीत सोंढी जी, शिल्पा जी ए एन एम व आशा राजावत जी वैक्सीनेशन डिपो इंचार्ज व उम्मेद सिंह की मौजूदगी में पूनम अंकुर छाबड़ा को वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई।
सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा हम सब को वैक्सीन जल्द से जल्द लगवानी चाहिए ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ अंकुर छाबड़ा, सुरेंद्र पिंगल ने भी वैक्सीन लगवाई।

Author