Trending Now




बीकानेर,केंद्र सरकार के आदेशानुसार दिनांक 03 जनवरी 2022 से उत्तर पश्चिम रेलवे के चिकित्सा विभाग द्वारा सभी रेलवे चिकित्सालयों में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के लिए अलग से CVC (covid vaccination centre) आयोजित कर टीकाकरण कार्यक्रम आरम्भ कर दिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम दिन आज दिनांक 03.01.2022 को केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर में 82, अजमेर मंडल में 15, बीकानेर में 19 तथा जोधपुर मंडल में 40 बच्चों सहित कुल 156 बच्चों को कोवेक्सीन टीके की प्रथम डोज दी गयी। इस टीकाकरण के लिए पंजीकरण दिनांक 01 जनवरी 22 से प्रारंभ हो गया था। जिन बच्चों को कोवेक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, उनको केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 4 सप्ताह (28 दिन) के अन्तराल पर दूसरी डोज लगाई जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के कुशल दिशा निर्देशानुसार रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक वैक्सीनेशन की 1,77,000 से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्र/राज्य सरकार जारी द्वारा गाइडलाइन एवं निर्देशानुसार वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी।

Author