Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शहर के सातों जनता क्लीनिक में बच्चों के टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सेवाएं शुरू की जाएगी। अब तक जनता क्लीनिक पर ओपीडी सेवाएं दी जा रही थी। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने चोपड़ा कटला स्थित जनता क्लिनिक तथा जेएनवी कॉलोनी स्थित जनता क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन करने पर पाया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाएं आदिनांक नहीं दी जा रही थी। उन्होंने तत्काल निर्देश जारी करवाएं कि प्रत्येक गुरुवार को जनता क्लीनिक पर एम सी एच एन दिवस मनाते हुए टीकाकरण किया जाएगा तथा प्रत्येक महीने की 9, 18 तथा 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाते हुए गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। क्षेत्र की आशाओं द्वारा नजदीकी क्षेत्र के लाभार्थियों को जनता क्लीनिक पर प्रेरित कर लाया जाएगा। जनता क्लिनिक की पैरेंट पीएचसी से ही समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। इससे क्षेत्र की जनता को अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी। डॉ गुप्ता ने विवेक विहार स्थित यूपीएचसी नंबर 4 तथा यूपीएचसी नंबर 7 रानी बाजार का भी औचक निरीक्षण किया। यहां मौसमी बीमारियों तथा हीट वेव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। यहां व्यवस्थाएं सही पाई गई। यहां क्रमशः डॉ एम ए दाऊदी तथा डॉ जिब्रान द्वारा अस्पताल पर दी जा रही बेहतरीन सेवाओं की जानकारी दी गई।

Author