Trending Now




बीकानेर,जैसा की हाल ही मै ज्ञात हुआ की बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल पी, बी, एम, के आस पास काफी तादाद मै खाली पड़ी है वो सारी जमीन महाराज गंगा सिंह जी के द्वारा केवल अस्पतालो, मेडिकल कॉलेजों , लेबोरेट्रीयों,हॉस्टलों, धर्म सालाओं, के लिए छोड़ी गई थी महाराज गंगा सिंह जी की दूरदर्शिता का ही सफल परिणाम है की आज भी इन खाली पड़ी जमीनों पर जन हित मै इंसानो के स्वास्थ्य लाभ से जुड़े हर फेक ल्टीज जैसे हार्ट, टी, बी, केंसर, ई, एन, टी, आइज, आदि आदि सभी प्रकार के अस्पतालौ सहित मेडिकल कॉलेज, होस्टलें धर्म शाला आदि बन गए व बनाये भी जा रहे है वो अच्छे कार्य है मगर हाल ही मैं ज्ञात हुआ की जिला प्रसाशन व पी, बी, एम, प्रसाशन के द्वारा मेडिकल कॉलेज के आस पास खाली पड़ी जमीन पर एक स्पोर्ट स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की गई है टीम सावधान इण्डिया 077 यह कभी नहीं चाहती की शहर मैं कोई स्पोर्ट्स स्टेडियम बने मगर हमारी मांग यह है की पूर्व महाराजा के द्वारा ये सारी जमीन केवल अस्पतालो व चिकित्सा सेवा सम्बंधित सेवाओं की सुविधाएं बावत ही खाली छोड़ी थी हाँ हम ये भली भांति जानते है की डॉक्टरों, मेडिकल कॉलेज के क्षात्रो, आदि सभी को खेल ग्राउंड की जरुरत पडती है मगर ये जरुरी नहीं की यह सुविधा नजदीक ही मिले बीकानेर मैं तीन बड़े खेल ग्राउंड है मगर हमारी मांग है की इन खाली पड़ी जमीनों पर केवल हर प्रकार की बीमारी की अलग अलग अस्पतालो व आदि के लिए ही उपयोग किया जावे खेल ग्राउंड यानि स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए शहर के आस पास व भीतरी क्षेत्रों मैं काफी जगह सरकारी जमीन खाली है अतः टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने आज संभागीय आयुक्त, जिला प्रशासन से मांग की है की पूर्व महाराज जी के द्वारा जिस जन हित के लिए ही ये ज़मीनौ को खाली छोड़ा है उस बावत ही काम मैं ली जावे,,ठाकुर भदौरिया ने चेतावनी दी की प्रशासन अगर इन खाली पड़े ग्राउंडो पर स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण करता है विरोध किया जावेगा,,, ठाकुर द्वारा पी, बी, एम, प्रशासन को इस चुनौती की सुचना भेज दी गई है,,

Author