Trending Now


 

 

बीकानेर,ग्राम पंचायत दंतोर के परिधि क्षेत्र में जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा खींची गई लाइनों को ट्रांसफार्मर लगाकर कृषि एवं घरेलू कनेक्शन को चालू करवाने तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अघोषित बिजली कटौती को समाप्त करने का आग्रह सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वर लाल बिश्नोई ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बीकानेर के जोनल चीफ इंजीनियर के के कस्वां को लिखित पत्र देकर की है।
इस संबंध में गुरुवार को रामेश्वर लाल बिश्नोई ने उनके कार्यालय में मुलाकात कर ग्रामीणों की पीड़ा से अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम पंचायत दंतोर के परिधि क्षेत्र में विभाग द्वारा कृषि एवं घरेलू कनेक्शन के लिए कई चकों में विद्युत लाइनों को खींचकर बिछाया जा चुका है। उक्त लाइनों पर तार भी लगाया जा चुका है। लेकिन बिछाई गई लाइनों पर ट्रांसफार्मर न होने के कारण किसानों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। रामेश्वर लाल बिश्नोई ने कहा कि अभी सीजन के समय में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अतः अपने अधीनस्थ खाजूवाला खंड के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता को निर्देश देखकर ग्राम पंचायत दंतोर के परिधि क्षेत्र में आने वाले चक 4 के एच एम से 13 के एच एम कुल 10 चक के एम नहर तथा 1- 2 पीआर एम से 8 पी आर एम ये सभी पी आर एम माईनर के तथा 14 से 20 बी एल एड तक सभी चकों में बिछाई गई लाइनों में ट्रांसफार्मर लगवाकर घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को एवं ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए । साथ ही उन्होंने आग्रह किया की बार-बार अघोषित बिजली कटौती से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए भी ठोस कदम उठाए जाएं।

Author