Trending Now




बीकानेर,पीबीएम में हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पीबीएम के जे वार्ड की है। जहां पर परिजनों और रेजीडेंट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जांच के सैंपल को लेकर यह विवाद हुआ। जिसके बाद मरीज के साथ आए परिजन तैश में आ गए और रेजीडेंट के साथ धक्का-मुक्का और मारपीट का प्रयास किया गया।

इसी को लेकर डॉक्टरों ने रोष प्रकट करते हुए अपने-अपने वार्डो से बाहर निकल गए। इस सम्बंध में रेजीडेंट डॉक्टरों की एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत चौधरी ने बताया कि हमने सुपरिडेंट को ज्ञापन दिया है। चौधरी ने बताया कि अगर जल्द ही मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो रेजीडेंट मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे। जरूरत पड़ी तो हम कार्य का भी बहिष्कार करेंगे।

इस सम्बंध में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर डॉक्टरों और परिजनों के बीच तु-तु में में हो गयी। इस पर परिजनों की और से एक व्यक्ति ने डॉक्टरों से माफी मांग ली है लेकिन फिर भी बेवजह बात को तूल दिया जा रहा है। व्यास ने कहा कि परिजनों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी धैर्य रखना चाहिए क्योंकि यहां आने वाले हर सख्स परेशानी के चलते ही यहां आता है।

Author