
बीकानेर,नाल थाना क्षेत्र के करमीसर इलाके में मंगलवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत जैसे ही जेसीबी मशीनों ने निर्माण हटाना शुरू किया, स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
बीडीए को शिकायत मिली थी कि करमीसर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची और जेसीबी के जरिए ढांचों को गिराने लगी।
कार्यवाही का स्थानीय ग्रामीणों ने तीखा विरोध किया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान एक युवक विरोध जताते हुए पास की पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने कोलासर मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से इस जमीन पर बसे हुए हैं और अब अचानक उन्हें हटाया जा रहा है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने का यह तरीका अन्यायपूर्ण है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एएसपी सौरभ तिवारी, सीओ श्रवण दास, पार्थ शर्मा, नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई सहित बीडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयास किए।
प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर जारी है, लेकिन फिलहाल टंकी पर चढ़े युवक और रास्ता जाम कर रहे ग्रामीणों के कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
प्रशासन की ओर से स्थिति सामान्य करने और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाएगी और समाधान नहीं निकलेगा, तब तक विरोध जारी रहेगा।