












बीकानेर,पुगल- आज पंचायत समिति पुगल के कुम्भारवाला ग्राम पंचायत में राजस्थान सरकार के दो वर्ष के उपलक्ष्य विकास रथ पहुंचने पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कुम्हारवाला ग्राम पंचायत में पहुंचकर “नव उत्थान, नव राजस्थान” के तहत ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का अवलोकन किया और सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां बताई भजनलाल सरकार के उपलब्धियां की विकास पुस्तिका वितरण की
विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा भजनलाल सरकार ने खाजुवाला विधानसभा में अनेक सोगादे दी है जिसमें विधानसभा में ढाणी विधुत कनेक्सन दिये शुद्ध पेयजल के लिए घर घर जल कनेक्सन दे रहे जिसके तहत पानी टंकियां बधाई जा रही है 682 आरडी से आडुरी मकेरी डबल रोड दी पुगल क़स्बे में शुध्द पेयजल के 4.50 करोड़ रुपए राणीसर में जलाशय बनाकर पाइप लाइन पानी देगे पुगल विधुत विभाग सहायक अभियंता कार्यालय खोला पुगल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खोला सहित अनेक सौगातें दीं
कार्यक्रम में विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल इस्माइल खान पुर्व सरपंच भाजपा मण्डल अध्यक्ष डुंगर सेन देवीलाल मेघवाल सवाई सिंह तवर कांशीराम जाखड़ मनीराम ज्याणी नरेन्द्र सारण इब्राहिम खान शाबिर खान असरफ अली सहित प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे
