Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में अखण्ड भारत के शिल्पकार, लौहपुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती पर आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के परिसर में स्थित अखण्ड भारत उद्यान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित जी द्वारा किया गया। साथ ही संत मीरा बाई सभागार में नवनिर्मित द्वारमण्डपम् का लोकार्पण भी कुलगुरु महोदय के कर-कमलों से किया गया।
आगामी समय में 06 दिसम्बर को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा भी स्थापित करवाई जानी प्रस्तावित है। कुलुगरु आचार्य मनोज दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में महापुरूर्षो की प्रतिमा एवं उनके जीवन वृतांत को स्थापित करवाने का जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही अनुकरणीय है। इससे परिसर में अध्ययन करने वाले एवं आने वाले विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने एवं अपने जीवन में अनुकरण करने का अवसर प्राप्त होगा। समस्त विद्यार्थियों से मेरा आग्रह है कि विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में उपलब्ध भारतीय विचारकों के साहित्यों का निरन्तर अध्ययन करे। इस अवसर सरदार पटेल जी के बीकानेर के संबंध में अवगत करवाया कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों को भारत में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी प्रक्रिया के तहतए बीकानेर भी भारत में शामिल हुआ।
सरदार पटेल का बीकानेर से सीधा संबंध उनकी स्वतंत्रता के बाद की रियासतों के एकीकरण की भूमिका के माध्यम से हैए जहाँ बीकानेर के शासकों ;महाराजा सादुल सिंहद्ध ने भारत सरकार के आह्वान को स्वीकार किया। सरदार पटेल की अध्यक्षता वाली रियासत मंत्रालय ने बीकानेर को भारत संघ में शामिल करने के लिए बातचीत की और अंततः बीकानेर के अंतिम शासक सादुल सिंह के नेतृत्व में महाराजा ने विलय के फैसले का सम्मान किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में एकता रैली निकाली गई जिसका शुभारम्भ माननीय कुलगुरु द्वारा किया गया। तत्पश्चात एक भारत-आत्म निर्भर भारत विषय तथा नशा मुक्त भारत विषय पर विद्यार्थियों द्वारा स्टाॅफ सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। समारोह में कुलसचिव कुणाल राहड एवं वित्त नियंत्रक अरविन्द बिश्नोई ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
समारोह में राष्ट्रीय इकाई योजना द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओे का सम्मान किया गया तथा हाल ही में विधि विभाग के विद्यार्थियों के नई दिल्ली स्थित सर्वोच्च न्यायालय, संसद भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं अनेक स्थानों किये गए शैक्षणिक भ्रमण के पलों से विधि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अपने विचार साझा किये।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संतोष कंवर शेखावत ने किया। स्वागत भाषण एवं समारोह के रूपरेखा उमेश शर्मा एवं डाॅ. प्रगति सोबती द्वारा दी गई। अंत में धन्यवाद राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रभारी डाॅ. प्रभुदान चारण ने किया।
समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, डाॅ. सीमा शर्मा, डाॅ. मेघना शर्मा, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, डाॅ. धर्मेश हरवानी, डाॅ. बिट्ठल दास बिस्सा, डाॅ. प्रकाश सारण, डाॅ. सुरेन्द्र गोदारा एवं निर्मल भार्गव सहित विश्वविद्यालय के कार्मिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Author