
बीकानेर,नोखा तेरापंथ भवन, महावीर चौक में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के शुभ अवसर पर बैनर का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर तेयुप के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र पारख, वर्तमान अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, मंत्री सुरेश बोथरा, उपाध्यक्ष अरिहंत सुखलेचा, रवि सेठिया, प्रदीप मालू, संदीप चोरड़िया, सुशील भूरा, सुरेंद्र बुच्चा, दीपक मरोठी, रजत भूरा, रितिक बुच्चा, संदीप मालू सहित अनेक युवा साथी उपस्थित रहें
समारोह की गरिमा सभा अध्यक्ष शुभकरण चौरड़िया, सभा मंत्री मनोज घीया, महावीर नाहटा, इंदरचंद बैद, दिलीप बैद, नरेंद्र संचेती, बच्छराज पारख, सूरजमल मालू सहित तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष प्रीति मरोठी, मंत्री मोनिका बैद, सीमा घीया, मंजु बैद और पूरी टीम की उपस्थिति से और बढ़ गई। श्रावक समाज के और भी अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
नोखा जोरावरपुरा तेयुप परिवार ने सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं एवं समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए मानवता की सेवा में 17 सितंबर 2025 को तेरापंथ भवन, महावीर चौक, नोखा में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकाधिक रक्तदान करने का आह्वान किया।