Trending Now


श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,बढ़ाएं एक कदम मानवता की ओर– ज़रूरतमंदों को दें राहत की साँस” निशुल्क ऑक्सीजन एवं नेबुलाइज़र सेवा 24×7 – मानवता की सेवा में एक अनूठा प्रयास। श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य पहलों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए साध्वी संगीत एवं साध्वी डॉ परम प्रभाजी के पावन सान्निध्य में तेयुप की नई टीम द्वारा बैनर अनावरण हुआ।सेवा को सदैव समर्पित तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा निरन्तर लगभग 25 सालों से 24×7 निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाइज़र मशीन एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सेवा चल रही है । इस सेवा का उद्देश्य है कि किसी भी जरूरतमंद को जीवनरक्षक उपकरणों की कमी के कारण कठिनाई न हो।इस वर्ष का आर्थिक सहयोग स्वर्गीय मांगीलाल जी बोथरा के पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी बोथरा,मनीष ,निशांत,रौनक जी बोथरा द्वारा दिया गया।
सेवा की उपलब्धताएं:
1.ऑक्सीजन सिलेंडर
2.ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
3.नेबुलाइज़र मशीन
4. सभी उपकरण निशुल्क
5.सेवा 24 घंटे, 7 दिन चालू

अध्यक्ष विक्रम जी मालू व मंत्री पीयूष जी बोथरा ने बताया इस सेवा का लाभ बीमार, वृद्ध, या सांस संबंधी रोगियों को प्राथमिकता से दिया जाएगा। प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद अशोक झाबक व दीपक छाजेड़ ने समाज से अपील की गई है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति संपर्क कर इस सेवा का लाभ ले सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ महिला मंडल निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती सुनीता जी डागा,सरिता जी नाहटा,मधु जी झाबक,हरीश जी डागा।

अधिक जानकारी के लिए
संपर्क करें
अशोक झाबक 9636288181
दीपक छाजेड़ 7414095928

Author