
बीकानेर। इस बार चोरों ने गोरमेंट टीचर के घर को निशाना बनाया है। इस पर टीचर ने खाजूवाला पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार चोरी की यह घटना 6 दिसंबर की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार खाजूवाला की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले दर्शनलाल पुत्र रामकुमार बिश्नोई जो कि पेशे से सरकारी शिक्षक है। उसने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 6 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।