Trending Now




बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत हर घर झंडा अभियान के तहत जन जागरण अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की ।‌ आचार्य दीक्षित ने विश्वविद्यालय कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा को तिरंगा भेंट कर अभियान का आगाज किया। विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत आगामी एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डाक्टर विट्ठल बिस्सा ने बताया कि अभियान के तहत विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के वीर सपूतों का सम्मान किया जाएगा विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की याद हमेशा बनी रहे उसके लिए अमृत वाटिका तैयार की जाएगी जिसमें इस क्षेत्र के विभिन्न 75 प्रकार के वृक्षों को लगाया जाएगा साधी विद्यार्थियों जहन में आजादी के अमृत महोत्सव की याद हमेशा बनी रहे इसके लिए विभिन्न संगोष्ठी व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे विद्यार्थियों को माटी की सुगंध कार्यक्रम के माध्यम से भी आजादी के महत्व को बताया जाएगा इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजाराम चोरल, डां. अभिषेक वशिष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ संतोष कवर शेखावत,‌डॉ प्रगति सोबती सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Author