Trending Now




बीकानेर,कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने आज शनिवार को सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिए गए गांव कावनी में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफ़ाई की। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ आर के नारोलिया ने बताया कि आज कावनी गांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार के अभियान “क्लीन इंडिया 2 कार्यक्रम’’ के तहत ग्राम पंचायत एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पचास स्वयं सेवको द्वारा स्वच्छता का कार्य किया गया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह ने बताया की यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कावनी गांव में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। एनएसएस प्रभारी डॉ आर के नारोलिया के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने आज क्षेत्र की साफ सफाई की और इस दौरान ग्रामीणों ने भी साफ सफाई के कार्यक्रमों में हमेशा तत्परता दिखाई। ग्रामीणों से स्वच्छता संबंधी चर्चा भी गई और जन जागरूकता प्रयासों से गली मोहल्लों में साफ सफाई बनाए रखने का संदेश दिया गया।

Author