Trending Now










बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को विद्यार्थियों ने फीस वृद्धि, हॉस्टल मेस में भोजन की गुणवत्ता इत्यादि को लेकर एक ज्ञापन कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी को सौंपा। कुलसचिव ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में जो भी समस्याएं विद्यार्थियों ने बताई है उसका परीक्षण संबंधित डीन डायरेक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर किया जाएगा। खामियां मिलने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कुलसचिव ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो तो वह कार्यालय समय में आकर उनसे मिल सकता है। विद्यार्थियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। विद्यार्थियों की जायज मांग और समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है।

Author