Trending Now


बीकानेर, गोपेश्वर बस्ती माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा समाज की एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से मोहल्ला इकाइयों का गठन समारोह शिव पार्वती मंदिर, गोपेश्वर बस्ती में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से सामाजिक प्रतिनिधियों को उनके-उनके मोहल्लों के ईकाई अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया: निर्मल कुमार गहलोत – नापासर ईकाई,जगदीश तंवर– पंचमुखा मोहल्ला ईकाई ,सोहन लाल तंवर – मुक्ता प्रसाद ईकाई ,
मनोज काँच्छावा – पंवासर ईकाई ,रजत गहलोत – श्रीरामसर ईकाई ,
योगिता भाटी – चौतीना कुआं महिला ईकाई ,वर्षा सैनी – हनुमान हत्था महिला ईकाई
इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी , हुकुम चंद कच्छावा, प्रेम कुमार गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, मुरली गहलोत, राजकुमार पवार आदि पदाधिकारियों ने नवगठित इकाई अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल समाज की जड़ों को मजबूत करने और हर मोहल्ले में सामाजिक चेतना जागृत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने समाज को संगठित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन माली सैनी समाज की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

Author