 
                "Union Law Minister Arjun Ram Meghwal participates in the Livelihood Creation Time Assistance Digital Enablement Initiative Program in Zila Parishad Government office in Bikaner, Rajasthan on Monday October 13, 2025. ?DINESH GUPTA BIKANER--09414253300










बीकानेर, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्म जयंती वर्ष पर सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन एक नवंबर को प्रातः 8 बजे से सरदार मेडिकल पटेल मेडिकल कॉलेज से किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक  जेठानंद व्यास और सुमन छाजेड़ आदि की भागीदारी रहेगी।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के साथ उनके आदर्श, राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचना है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने मार्च पास्ट रूट पर ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था एवं एसपी मेडिकल कॉलेज पर पुलिस बैंड के लिए जिला पुलिस अधीक्षक तथा आमजन, युवाओं खिलाड़ियों और यूथ आइकॉन की भागीदारी के लिए जिला खेल अधिकारी और जिला युवा समन्वयक को निर्देशित किया है। इसी प्रकार विद्यार्थियों की भागीदारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को, मेडिकल व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        