Trending Now


 

 

जहां पर सभी राजनेता,आमजन, बड़ी बड़ी शख्सियत कोरोना से जागरूकता का संदेश दे रही है तो वही एक नन्ही सी 5 साल की बच्ची सेजल यादव अपनी कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का संदेश दे रही है।

https://youtu.be/lHNUfNRNtUw

और यह समझाने की कोशिश कर रही है आप भी कोरोना वायरस का पालन करें क्यों कि कोरोना अभी तक खत्म नहीं हुआ इस बच्ची की अनूठी पहल से लोगों के लिए एक मिसाल सी बनती जा रही है सेजल यादव के पिताजी का कहना है यह शुरू से ही चंचल स्वभाव की रही है आज जो यह संदेश कविता के माध्यम से दे रही है वाकई काबिले तारीफ है

Author