Trending Now












बीकानेर.डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में गुरुवार रात बड़ी संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे। पीछे की कुर्सियों पर आम लोग बैठ गए, लेकिन मंच के सामने बनी गैलरी में कुछ कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। इस गैलरी में पुलिस ने आम लोगों को पास की मांग करते हुए बैठने नहीं दिया। यह देख केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नाराज हो गए। उन्होंने खुद प्रवेश स्थल पर जाकर पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई। पूछा कि पास तो किसी को जारी नहीं किए, फिर क्यों लोगों को कार्यक्रम देखने से रोक रहे हो। बाद में वेस्ट जोन कल्चर सेंटर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने भी पुलिस के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई।

असल में पहले दिन से ही महोत्सव में पुलिस के व्यवहार को लेकर लोग केन्द्रीय मंत्री और आयोजकों को शिकायत कर रहे हैं। गुरुवार रात जब अपने सामने केन्द्रीय मंत्री ने पुलिस के टरकाने के रवैये को देखा, तो वह खुद अपनी कुर्सी से उठे और वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जब लोगों की भीड़ ज्यादा है और आगे कुर्सियां खाली पड़ी हैं, तो बैठने क्यों नहीं। दिया जा रहा। बाद में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी फोन कर पुलिस के व्यवहार की शिकायत की।

Author