Trending Now




बीकानेर, आज केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में एसबीआई फाउंडेशन व युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से 100 बेड क्षमता के डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस मौके पर एसबीआई फाउंडेशन एवं युवराज सिंह फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन तथा युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से 2.47 करोड़ रू. की लागत से 100 बेड़ क्षमता के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर हेतु मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाये गये है।

पूर्व में भी केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी के आग्रह से एसबीआई द्वारा 14 लाख रू. की लागत से वेंटीलेटर एवं संबंधित चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे, जो कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लडने में लाभदायी सिद्ध होंगें तथा बीकानेर की मेडिकल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेंगें और आश्वस्त किया की इन समस्त सुविधाओं से बीकानेर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुदृढ़ होगा और भविष्य में भी किसी भी उपकरण एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता हाने पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर श्री युवराज सिंह ने बीकानेर की जनता के नाम अपना वीडियो संदेश दिया कि अर्जुनराम मेघवाल एवं एसबीआई फाउंडेशन के प्रयास से पीबीएम हॉस्पिटल में जो मेडिकल उपकरण स्थापित किये गये है वह निश्चित रूप से आने वाले समय में बीकानेर की जनता की मेडिकल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेंगे।

ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एसबीआई फाउंडेशन एवं युवराज सिंह फाउंडेशन के सम्पर्क में थे।

100 बेड क्षमता के कोविड केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ मौके पर पीबीएम हॉस्पिटल अधीक्षक श्री परमेन्द्र सिरोही, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य , डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, एसबीआई बैंक डीजीएम श्री सुशील कुमार, हरीश राजपाल एजीएम, अनिल शाह एजीएम, एम एनएल पुरोहित, मनोज सैनी, लूणकरनसर विधायक श्री सुमित गोदारा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर देहात अध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत, श्री मोहन सुराणा, श्री अशोक प्रजापत , श्री अरूण जैन, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, डीपी पच्चीसिया, दीपक गहलोत, अर्जुन कुमावत, राजकुमार पारीक, प्रकाश बारूपाल, हजारी महाराज, आनंद व्यास, इंद्र राव, सुमन छाजेड एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author