Trending Now












बीकानेर,केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा डॉ. करणीसिंह स्टेडियम मे आयोजित 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर द्वारा मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है। केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने इसका उद्घाटन किया।
उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम जन को कला एंव संस्कृति के साथ-साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में वर्ष 1857 से लेकर वर्ष 1947 तक आजादी से जुड़े घटनाक्रमों, आजादी के महानायकों तथा राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलनों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी मे गंगनहर, महाराजा गंगासिंह के विकास कार्यों, आजादी के गुमनाम सिपाही गंगु मेहतर, काली बाई एंव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में फोटो पैनल के अलावा एलईडी स्क्रीन और एलईडी टीवी का भी उपयोग भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी 5 मार्च तक सुबह 10 बजे से खुली रहेगी।

Author