Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को देशनोक नगर पालिका में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में हो रहे कार्यों का फीडबैक लिया और कहा कि शिविर से जुड़े अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को राहत पहुंचाते हुए उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन के पीछे सरकार की मंशा होती है कि आमजन को अपने जरूरी कार्यों के लिए बेवजह चक्कर नहीं निकालना पड़े। इसे ध्यान रखते हुए अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने अब तक की प्रगति और आगामी कार्यक्रम की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री ने सेवा पखवाड़े के बारे में बताया और 2 अक्टूबर तक जनसेवा के विभिन्न कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी रवि कुमार मोदी, मोहन सुराणा, मूल चंद जोशी सहित अन्य साथ रहे।

Author