
बीकानेर,केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई अगले महीने बीकानेर आएंगे। एक पत्रकार द्वारा बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना से जुड़े प्रश्न के जवाब में मेघवाल ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश आ रहे हैं, तो कोई ना कोई प्रोग्रेस हुई होगी, तभी आ रहे हैं। उन्होंने यह बात स्वीकार करते हुए कहा भी कि बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की दिशा में धरातल पर कुछ काम हुआ है।
हालांकि केन्द्रीय मंत्री मेघवाल इसे लेकर लगातार प्रयासरत हैं और गत वर्ष 10 मार्च को बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के तात्कालिक मुख्य न्यायाधीश डाॅ. डीवाई चंद्रचूड़ ने बीकानेर में मेघवाल की मौजूदगी में ही हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच की स्थापना की घोषणा की। हालांकि इसके दो-तीन दिन बाद ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई और यह घोषणा तत्काल अमली जामा नहीं पहन पाई। अब मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर की सात दशक से पुरानी मांग पूरी होती नजर आ रही है।
कानून मंत्री मेघवाल ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य न्यायाधीश 20 सितम्बर के आसपास बीकानेर आएंगे और यहां उनका एक रात विश्राम भी होगा। ऐसे में इसे बड़ी संभावना से जुड़ा माना जा सकता है। बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना होती है तो संभाग से जुड़े हजारों लंबित मामलों से जुड़े लोगों को बार-बार जोधपुर जाने से मुक्ति मिलेगी। उनकी ऊर्जा, समय और धन की बचत होगी। इन मामलों का निस्तारण भी जल्दी हो सकेगा।
बहरहाल, मेघवाल के प्रयास से लगभग आजादी के समय से चल रहा यह संघर्ष अब समाप्त होता दिख रहा है। बीकानेर के लिए यह अवसर ‘भूतो ना भविष्यति’ वाला भी है, क्योंकि देश के कानून मंत्री बीकानेर के अपने हैं। ऐसे में मेघवाल द्वारा सार्वजनिक रूप से कही गई बात के अपने मायने हैं, इसमे कोई अतिशयोक्ति नहीं है।