
बीकानेर,आज नितिन गडकरी सड़क परिवहन,राजमार्ग एवं जहाजरानी केंद्रीय मंत्री का क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर में पधारने पर पुष्पेंद्र सिंह राठौड डीआईजी बीएसएफ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने गुलदस्ता के स्वरूप में राजस्थान का राजकीय वृक्ष खेजड़ी भेंट किया एवं खेजड़ी वृक्ष की महत्ता बताई कि इस खेजड़ी वृक्ष को पूर्व में शमी वृक्ष के नाम से भी जाना जाता था यह पर्यावरण के प्रति बहुत ही अनुकूल वृक्ष है।