बीकानेर। एसएफआई के राष्ट्रव्यापी सांसद घेरों के आह्वान के तहत बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के आवास का घेराव किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के घर के आवास के आगे एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। एसएफआई जिला अध्यक्ष मुकेश ज्यानी ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 3 सालों से सेना में कोई भी भर्ती नहीं हुई है जिससे जिले के नौजवानों में निराशा है। हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सेना भर्ती शुरू करें नौजवानों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट मिले साथ ही सेना की भर्ती को 3 गुना बढ़ाया जाए जिससे बेरोजगारों को देश सेवा का अवसर मिल सके।
* प्रदर्शन से पहले किया एसएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने थाने में बिठाया *
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के घर का घेराव करने से पहले ही एसएफआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस पर जबरन थाने में बैठाने का एसएफआई पदाधिकारियों आरोप लगाया है। एसएफआई की ओर से सेना भर्ती की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के घर का घेराव करने का कार्यक्रम था। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि दो कार्यकर्ताओं को थाने ले जाने की सूचना मिलने पर सभी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। उसके बाद इन कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया। उसके बाद एसएफआई के कार्यकर्ता दोपहर में सांसद के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया।