
बीकानेर,केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार प्रातः 7.20 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। मेघवाल प्रातः 9:30 बजे गंगाशहर में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11:30 बजे नालबड़ी में सिंजेटा कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत बनाई गई 18 स्कूल लाइब्रेरियों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1:30 बजे पूगल के तीन आरएम में स्व.किशनदान झीबा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगें। सायं 7 बजे होटल बसंत बिहार में ‘किशोर सर: कंप्लीट 35 ईयर्स जर्नी इन एजुकेशन’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात्रि 10:20 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तथा रेल मार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।