
बीकानेर, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार प्रातः 7:20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और लूणकरणसर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के साथ करेंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा प्रातः11 बजे महाजन में 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास एवं महाजन से सुई 19 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित 27 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण करेंगे।
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे शेरपुरा में सार्वजनिक श्मशान भूमि पर 6 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित चार दिवारी का लोकार्पण करेंगे। वे यहां एक करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे। शेरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 30 लाख 25 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित चार कक्षा व एक कक्ष का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे ग्राम पंचायत शेरपुर में 4 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री एवं खाद्य मंत्री सायं 4 बजे ढाणी छीला में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करेंगे। वे सायं 5 बजे सुई में राजस्थान ग्रामीण बैंक का लोकार्पण करेंगे।