Trending Now












बीकानेर ज़िला,कोलायत,मंत्री अपने क्षेत्र के विकास की घोषणाएं तो कर देते हैं लेकिन उनकी क्रियान्विति कब तक होगी ये उनको भी पता नहीं होती। ये विकास कार्य शहर का हो या हॉस्पिटलों का सब जगह हालात एक जैसे ही होते हैं। मंत्रियों की घोषणाएं भले ही उन्हें खुद याद नहीं हो लेकिन जनता नहीं भूलती। कोलायत तहसील की ही बात करें तो केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने कोरोना महामारी के दौरान 23 मई को तहसील के गांवों के दौरे के दौरान सोनोग्राफी मशीन, सीबीसी जांच मशीन, बाइपेप, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, सोनोग्राफी मशीन और बैंड की घोषणाएं की लेकिन वे आज तक पूरी नहीं हो पाई है। मंत्री अर्जुनराम ने कोलायत के अलावा, सीएचसी बज्जू और गजनेर हॉस्पिटलों के निरीक्षण कर कम संसाधन पर चिता जताते हुए मशीनों की सूची बनाई और मौके पर ही घोषणा कर दी। कहा जल्द ही सांसद कोटे से मशीने खरीदकर हॉस्पिटलों में दे दी जाएगी। उखड़ती सांसों के बीच ग्रामीणों को यह घोषणा संजीवनी का रास्ता दिखाने जैसा लगा। मंत्री ने मशीनों की घोषणा पर खूब वाहवाही लूटी, लेकिन 7 माह बाद अभी तक सूचियां अधिकारियों के फाइलों में ही कैद है। ना तो मंत्रीजी ने मशीनों का फीडबैक लिया ओर ना ही स्थानीय भाजपा नेताओं ने उन्हें जानकारी दी। उसके बाद चुनाव ओर केंद्र की राजनीति में ऐसे उलझे कि चिकित्सा जैसी महत्वपूर्ण घोषणा को ही भूल गए।

5 हॉस्पिटलों में 45 लाख रुपए की मशीनें देने की घोषणा

नोखा• श्रीडूंगरगढ़ • खाजूवाला लूणकरणसर कोलायत

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सीएनसी कोलायत के लिए करीब 9 लाख की सोनोग्राफी मशीन, 3.50 लाख की सीबीसी मशीन ऑटो एनालाइजर 1 लाख की डेफिब्रिलेटर, 1 लाख की 2 बाइपेप मशीन, 60 हजार की इंसीजी मशीन, सीएचसी बच्चू में 8 लाख की डिजिटल एक्स-रे मशीन, सीएचसी गजनेर और देशनोक में 9-9 लाख की सोनोग्राफी मशीन, पीएचसी झझू में 3 लाख की सीबीसी मशीन तथा 2 बाइपेप मशीन की घोषणा की थी। इसमें से कोलायत और गजनेर में सांसद कोटे से सीबीसी मशीन ही उपलब्ध करवाई गई है।

नहीं आई सोनोग्राफी मशीनें, प्रसूताएं परेशान

आमजन व डॉक्टरों की मांग पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने विधानसभा में 3 सोनोग्राफी मशीन की घोषणा की। परंतु 7 माह बाद भी मशीनें नहीं आने से रोजाना दो दर्जन प्रसूताओं को बीकानेर निजी हॉस्पिटलों में जाने को विवश होना पड़ता है। सीएचसी कोलायत में हर माह करीब 53 डिलीवरी होती है। इसके अलावा सीएचसी बजू में 110, गजनेर में 18 देशनोक में 53, गड़ियाला में 87, बीकमपुर में 14 डिलीवरी होती है।
हॉस्पिटलों में जांच सुविधा ही नहीं

ये उपकरण भेंट किए थे केंद्रीय मंत्री ने

कोलायत में एक सीबीसी मशीन, एक बाइपेप मशीन,10 बेड, झझू में सीबीसी मशीन, बजू गौड़ और बीकमपुर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मशीनों के लिए जो बजट आवंटन किया। जिसमे सीएमएचओ प्रति सोनोग्राफी मशीन 12 लाख तथा डिजिटल एक्सरे मशीन के 28 लाख की डिमांड बताई थी। जो आवंटन कर दिया गया है। जल्द मशीन अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जाएगी। अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री

Author