
बीकानेर,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर में रहे ।उन्होंने नवरात्रा अष्टमी के दिन आज अपने घर पर विधायक जेठानंद के साथ नौ कन्याओं का पूजा की और कहां की नवरात्र भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं भारत में कन्या पूजन भी रहता है और हमारी संस्कृति भी सिखाती है स्त्री पुरुष दोनों एक समान है। उन्होंने बंगाल घटना का जिगर करते हुए कहा कि बंगाल की घटना निंदनीय है और बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होते हुए भी उसे घटना का कवरप किया यह और भी नींदनिये है। मामला जब सुप्रीम कोर्ट में गया तब जाकर घटना खुली तो ऐसी घटना देश में दुबारा नहीं होनी चाहिए।